1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 18 Aug 2019 04:05:08 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : पिता के दूसरी शादी का विरोध कर रहे बेटे पर पिता ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक बेटे की मौत हो गई तो वही दूसरा बेटा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मामला बक्सर के राजपुर थाना इलाके की कोचाढ़ी गांव की है. बताया जाता है कि 6 महीने पहले कोचाढ़ी के रामबाबू की पत्नी की मौत हो गई थी, इसके बाद उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया. दोनों बेटे, बहू और रिश्तेदार रामबाबू के इस शादी के खिलाफ थे. घरवालों के विरोध के बाद भी रामबाबू नहीं माना और उसने दूसरी शादी कर ली. जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था. रविवार को भी इसी बात को लेकर पिता और बेटों के विवाद शुरू हो गया. दोनों तरफ से मारपीट होने लगी, इसी बीच रामबाबू ने दोनों बेटों पर चाकू से हमला बोल दिया, जिसमें बड़े बेटे की मौत हो गई जबकि छोटा बेटा अभी भी जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. बेटे की हत्या कर भाग रहे पिता को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.