पिता की जयंती पर चिराग ने किया ऐलान, 28 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में होगी बड़ी रैली, विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा (R) का शक्ति प्रदर्शन

पिता की जयंती पर चिराग ने किया ऐलान, 28 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में होगी बड़ी रैली, विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा (R) का शक्ति प्रदर्शन

HAJIPUR: समय से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव होने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री व हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा। दरअसल चिराग पासवान पिता दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर हाजीपुर आए हुए थे। जहां पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वो काफी भावुक हो गये। इस दौरान लोग गूंजे धरती आसमान..रामविलास पासवान का नारा लगाने लगे। 


चिराग ने कहा कि चाचा पशुपति पारस की अदावत नहीं भूले हैं। 3 साल पहले चाचा के धोखे ने जो कुछ छीना था आज सब वापस मिल गया है। हाजीपुर की जनता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने यह ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी लोजपा रामविलास बिहार में शक्ति प्रदर्शन करेगी। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी की बड़ी रैली होगी। जिसमें शामिल होने के लिए चिराग पासवान ने हाजीपुर की जनता को अभी से ही निमंत्रण दे दिया है। बिहार मे आए दिन पुलों के गिरने पर चिराग पासवान ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से पुल गिर रहा है। 


बिहार में आज दो बड़े राजनितिक कार्यक्रम का दिन रहा। एक तरफ जहां RJD के स्थापना दिवस के मौके पर खुद लालू यादव ने अगस्त तक केंद्र की सरकार के गिरने का दावा कर दिया तो वही हाजीपुर में पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चिराग पासवान ने बिहार की राजधानी पटना में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी रैली किये जाने का ऐलान किया। कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना के गांधी मैदान में लोजपा रामविलास का शक्ति प्रदर्शन दिखेगा। आगामी 28 नवम्बर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सबसे बड़ी रैली होगी। इस रैली में सबको आना है। चिराग पासवान ने लगे हाथों हाजीपुर की जनता को रैली में आने का निमंत्रण भी दे दिया। कहा कि रैली से पहले फिर निमंत्रण देने आएंगे।  


चिराग पासवान ने मंच से कहा कि मेरे राजनितिक जीवन में 3 साल बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा और चाचा पारस से सियासी अदावत और पार्टी में टूट के बाद लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में NDA में दमदार वापसी के साथ मोदी केबिनेट में शामिल हुआ और सियासी दुश्मन बने चाचा को भी जवाब मिल गया। वक्त के साथ पासा अब पलट चुका है। चिराग पासवान अपने चाचा पारस से मिले सियासी घाव को अभी तक नहीं भूले हैं। शायद यही वजह से है की चिराग पासवान मंच से कहते दिखे कि 3 सालों में जो खोया था आज सब कुछ पा लिया। वही जब चिराग पासवान से बिहार की डबल इंजन की सरकार में लगातार गिरते पुलों को लेकर सवाल किया गया तो चिराग पासवान सरकार के भ्रष्ट तंत्र पर भड़क गये। गिरते पुलों के लिए भ्रष्ट तंत्र को जिम्मेदार बताया और मामले की जांच की बात कही।