पीरबहोर मामले पर BJP को HAM का जवाब, कहा.. बिहार में सुशासन की सरकार, किसी अपराधी को नहीं बख्शतें

पीरबहोर मामले पर BJP को HAM का जवाब, कहा.. बिहार में सुशासन की सरकार, किसी अपराधी को नहीं बख्शतें

PATNA : राजधानी पटना के पीरबहोर थाने में डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार के मामले को लेकर बीजेपी के लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हैं। बीजेपी के नेता आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे पर लगे आरोपों को लेकर हमलावर बने हुए हैं। हालांकि आरजेडी ने साफ कर दिया है कि उसका पूर्व एमएलसी अनवर अहमद और उनके बेटे से कोई लेनादेना नहीं है। इस मामले को लेकर जीतनराम मांझी की पार्टी हम आरजेडी के समर्थन में उतर गई है और बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।


हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर जवाब दिया है। दानिश ने कहा है कि अनवर अहमद मामले में आरजेडी ने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ना ही पूर्व एमएलसी अनवर अहमद का आरजेडी से कोई लेना-देना है और ना ही उनके बेटे से कोई मतलब है। दानिश रिजवान ने संजय जायसवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कल को अगर संजय जायसवाल भी पुलिस के साथ कोई अभद्रता करते हैं तो ये नहीं कहा जाएगा कि आरजेडी के पूर्व नेता ने पुलिस के साथ हातापाई की। 


उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल भी राष्ट्रीय जनता दल में रह चुके हैं इसलिए ऐसे मामले को लेकर सरकार पर आरोप लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है। दानिश ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों स्पष्ट है। सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है और अगर कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा तो उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।