ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल

पेट्रोल की बोतल लेकर थाने पहुंच गयी महिला, आत्मदाह की कोशिश करने पर पुलिस ने रोका

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Sep 2021 10:05:59 PM IST

 पेट्रोल की बोतल लेकर थाने पहुंच गयी महिला, आत्मदाह की कोशिश करने पर पुलिस ने रोका

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: पति और ससुराल वालों द्वारा पिटाई किए जाने से नाराज एक महिला आत्मदाह करने थाने में पहुंच गयी। हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए उसने आत्मदाह की कोशिश की लेकिन तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोका। महिला के अचानक थाने में आत्मदाह की कोशिश करने से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान महिला का कहना था कि यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी। 


पीड़िता का कहना है कि पांच दिनों से वह पति और ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। जिसे लेकर वह लगातार थाने का चक्कर लगा रही है। थानाध्यक्ष ने महिला की बातें सुनी और जब कार्रवाई का आश्वासन दिया तब महिला शांत हुई। पीड़ित महिला ने अपना नाम अर्चना देवी बताया। 


वह ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संगम चौक की रहने वाली है। महिला का कहना था कि उसकी शादी 19 साल पहले हुई थी। उसका पति एक निजी क्लिनिक में काम करता है। उसे एक लड़का और एक लड़की है। पीड़िता ने अपने पति, देवर समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर यह आरोप लगाया है कि वे लोग अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचकर पैसे बर्बाद कर रहे है। 


लेकिन बच्चों का स्कूल फीस नहीं दे रहे है। जब बच्चों की फीस मांगी जाती है तो वे लोग महिला की पिटाई करते है। कुछ दिन पहले भी इसी बात को लेकर पिटाई कर दी गयी और घर से भी भगा दिया गया। थाने में आवेदन देने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गयी।


 इसी से तंग आकर आज वह आत्मदाह करने के लिए थाने पहुंच गयी। पीड़िता ने कहा कि अब कार्रवाई नहीं की गयी तो वह इसकी शिकायत एसएसपी से करेगी। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पति को थाने पर बुलाकर समझाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।