बेपटरी हुई पटना-जयनगर इंटरसिटी, बाल-बाल बचे यात्री, टला बड़ा हादसा

बेपटरी हुई पटना-जयनगर इंटरसिटी, बाल-बाल बचे यात्री, टला बड़ा हादसा

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पटना से जयनगर आ रही इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी स्टेशन पहुंचने से पहले जयनगर में पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर एक सांड आ गया जिस वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि अभी तक यात्रियों के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. 


वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के बैगन एण्ड कैरेज केसीडब्ल्यू एस राम कुमार राय के नेतृत्व में रेलकर्मी बोगी को पटरी पर चढ़ाने में जुट गये थे. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शहर के शहीद चौक के निकट गुमती नम्बर 39 से गुजरने वाली थी. तभी अचानक पटरी के बीच एक सांड आ गया. वहीं ट्रेन की चपेट में आ जाने से सांड की कटकर मौत हो गयी. 


हादसे में इंजन से दूसरी बोगी पटरी से उतर गयी. स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन रूट भी क्लीयर कर दिया गया है. जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से बहाल कराने में रेलकर्मी जुटे हुए हैं.