DESK : चार साल के बेटे और पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फाइनेंसर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया है.
मामला अमृतसर के मकबूलपुरा थाना अंतर्गत मेहता रोड क्षेत्र में स्थित श्री गुरु तेग बहादुर नगर की है, जहां फाइनेंसर विक्रमजीत सिंह ने अपी पत्नी और चार साल के बेटे की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि कारोबार में भारी नुकसान की वजह से कारोबारी ने यह कदम उठाया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी बहन की मौत हो गई थी. वहीं भांजे और जीजा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक विक्रमजीत सिंह के साले ने बताया कि वह फाइनेंसर था और उसका बाजार में पैसा लगा हुआ था. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.
जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गए हैं. शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि बिक्रमजीत फाइनेंस का काम करता था और लॉकडाउन में काफी पैसे फंस जाने से उसकी परेशानी बढ़ गई थी.