DESK : प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल किसी गैर मर्द पर दिल आने के कारण एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. पति की हत्या के इस सनसनीखेज मामले ने पुलिस को भी परेशान कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को जल्द ही सुलझा लिया.
मामला फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना इलाके की है. जहां दिल्ली के शाहीन बाग के रहने वाले एक शख्स की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस ने 3 दिन के भीतर ही इस मामले से पर्दा उठाया. पुलिस ने बताया कि शाहीन बाग दिल्ली निवासी युवक कपिल फिरोजाबाद न्यायालय में तारीख करने आया था. कपिल की पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त की मदद से की उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि फिरोजाबाद में दिल्ली के शाहीन बाग के रहने वाले कपिलचंद्र बेटे ब्रह्मचंद्र की डेड बॉडी रामगढ़ थाना इलाके के बंबा बाईपास किनारे स्थित नाले में मिली थी. शव की शिनाख्त उसकी बहन राखी और मां ब्रह्मवती ने जिला अस्पताल की थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि पति के खिलाफ पत्नी का न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. इस मामले में लिस ने मृतक कपिल की पत्नी और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आख़िरकार आरोपी पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.