पत्नी के साथ हनीमून पर जाने वाले है तेजस्वी, विदेश जाने का रास्ता साफ

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 04:43:05 PM IST

पत्नी के साथ हनीमून पर जाने वाले है तेजस्वी, विदेश जाने का रास्ता साफ

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पासपोर्ट को ED ने लौटा दिया है. पत्नी राजश्री के साथ क्रिसमस मनाकर तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं और अब हनीमून पर जाने की तैयारी करने में लगे हैं. ऐसी ख़बरें सामने आ रही है कि कुछ दिन पटना में बिताने के बाद वो पत्नी के साथ हनीमून मनाने विदेश जाएंगे. हनीमून से वापस आकर तेजस्वी अपनी पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द तेजस्वी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. आपको बता दें कि जनवरी में उनकी बेरोजगारी यात्रा पहले से ही प्रस्तावित है.


मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी ने पासपोर्ट लेने के लिए ED से गुहार लगाई थी. इसके बाद पर ED ने उनका पासपोर्ट वापस कर दिया है. लेकिन एक नया पेंच यह है कि पासपोर्ट की वैलिडिटी ख़त्म हो गई है. इसको रिन्युअल कराने के बाद ही वह पत्नी राजश्री के साथ हनीमून के लिए विदेश जा सकेंगे. आपको पता दें कि तेजस्वी यादव का पासपोर्ट पटना से ही बना हुआ है, इसलिए इसका रिन्युअल भी यहीं से कराना होगा . ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि तेजस्वी पटना में कुछ दिन बिताने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे.


आपको बता दें कि शादी के बाद तेजस्वी यादव हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे.दरअसल उनके पासपोर्ट को ED ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जब्त कर रखा था. अब जानकारी है कि जनवरी के पहले सप्ताह में वो हनीमून पर विदेश जाएंगे विदेश से लौटने के बाद बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे.