SIWAN : सीवान रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर शख्स की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि 32 वर्षीय फैजल की पत्नी का प्रेमी दुलारे उर्फ अजु अख्तर ने ही फैसल की हत्या की थी. हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी की भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मृतक की पत्नी की भी भूमिका की जांच की जा रही है.
बता दें कि रविवार की दोपहर फैसल अपनी पत्नी के साथ कोलकाता जाने के लिए सीवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर के चैंबर के सामने बैठ ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी दोपहर 2:40 बजे सफेद रंग की शर्ट पहने एक नकाबपोश आया और युवक के सिर पर पीछे से सटाकर गोली मार दी, जिससे फैसल की मौत हो गई. फैसल की शादी एक साल पहले ही हुई थी.