पटना: खौफनाक था मंजर..हाथ जोड़ शूटर्स से करती रही मिन्नतें...पत्नी-बेटी के सामने दागते रहे गोलियां

पटना: खौफनाक था मंजर..हाथ जोड़ शूटर्स से करती रही मिन्नतें...पत्नी-बेटी के सामने दागते रहे गोलियां

PATNA: राजधानी पटना में मंगलवार को दिनदहाड़े एक सेल्समैन को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. कत्ल का ये खौफनाक मंजर मृतक की पत्नी और बेटी ताउम्र नहीं भूल पाएंगी. बदमाशों ने पत्नी और बेटी के सामने जो खूनी खेल खेला उससे परिवार के लोग जिंदगी भर खून के आंसू रोते रहेंगे.


36 साल के चंदन कुमार आकोमोरा मोड़ से स्कूटी पर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ जा रहे थे. जगदेव पथ पहुंचने पर अपराधियों ने उनके सीने पर शूट किया. लेकिन गोली बगल से छूती हुई निकल गई और चंदन स्कूटी समेत गिर गये. तंदन जब दोबारा उठकर खड़े होने लगे तब अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. 


आंखों के सामने चंदन की पत्नी कुसुम ने अपना सुहाग उजड़ते जब देखा तो हाथ जोड़कर उसने बदमाशों से मिन्नतें की. अपनी दो साल की मासूम बेटी का वास्ता दिया, लेकिन शूटरों का कलेजा नहीं पसीजा और अंधाधुंध फायरिंग करके उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने इस दौरान पत्नी की कनपटी पर पिस्टल सटाकर धमकी दी कि अगर वो ज्यादा कुछ बोलेगी तो उसको भी वो गोली मार देंगे. चंदन को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग गये. पुलिस ने पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है. लेकिन राजधानी पटना में दिनदहाड़े क्राइम की ये वारदात पुलिस-प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती है.