PATNA: पटना मेट्रो की प्रगति को लेकर आज समीक्षा बैठक होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग में पटना मेट्रो को लेकर बैठक की जाएगी. DMRC, PMRC और विभिन्न विभागों के साथ पटना मेट्रो की समीक्षा की जाएगी.
आज होने वाली इस बैठक में पटना मेट्रो के संशोधित रूट के साथ मेट्रो से जुड़े कार्य प्रगति पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न विभागों से समन्वय, किसी स्थान और भवन को लेकर दावा आपत्ति और मेट्रो के लिए आवश्यक जगहों पर एनओसी को लेकर चर्चा की जाएगी.
दरअसल पटना मेट्रो में के रूट में बदलाव किया गया है. पटना मेट्रो में अब दो स्टेशन और बढ़ाए जाएंगे. दो की जगह अब पटना में एक डिपो होंगे. वहीं, मेट्रो के लिए अब एक नहीं दो इंटरचेंज करने का फैसला लिया गया है. मेट्रो को खेमनीचक से होते हुए आईएसबीटी तक लेकर जाया जाएगा. आपको बता दें कि पटना मेट्रो का काम इस साल के अंत या अगले साल से शुरू होगा. अगले तीन साल के बाद पटनावासी मेट्रो का लुफ्त उठा सकेंगे. लेकिन ये पूरा प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होगा.