PATNA: राजधानी पटना की इस महिला चोर से सावधान हो जाएं. ये चोर दुकानदारों को अपनी बातों में उलझाकर बड़े आराम से सामान पर हाथ साफ कर लेती है. इस महिला ने एक ज्वेलरी दुकान से 25 हजार रुपये के गहने की चोरी की है.
हथुआ मार्कट स्थित एक ज्वेलरी शॉप में ये चोर पहुंची. वहां दुकानदार से अंगूठी दिखाने को कहा. ज्वेलरी दुकानदार को इसने अपनी बातों में उलझा लिया फिर अंगूठी चुराकर बड़े सफाई से वहां से निकल गई. सामान मिलाने के दौरान दुकान के मालिक को चोरी की बात पता चली.
दुकानदार ने जब अपना सीसीटीवी फुटेज चेक किया तब चोरी के पूरे मामले का खुलासा हो गया. पीड़ित दुकानदार ने पीरबहोर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोर की तलाश कर रही है.