PATNA: राजधानी पटना की सड़क पर प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शराब पीकर अपनी प्रेमिका से झगड़ा करने वाले लड़के को पुलिस ने धर दबोचा. दरअसल शशांक नाम का लड़का पाटलिपुत्रा गोलंबर इलाके में अपनी प्रेमिका के साथ झगड़ा कर रहा था.
दारू के नशे में धुत्त शशांक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा कर रहा था और उस पर जोर-जोर से चिल्ला रहा था. काफी देर तक सड़क पर दोनों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लड़की को चीखते-चिल्लाते देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची.
ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद ये साफ हो गया कि झारखंड का रहने वाले युवक शशांक ने शराब पी रखी थी और दारू के नशे में वो बीच सड़क बवाल कर रहा था. जिसके बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार करके थाने ले आई. वहीं उसकी गर्लफ्रेंड भी पीछे-पीछे थाने पहुंच गई और लड़के को छोड़ने के लिए गुहार लगाने लगी. पुलिस ने जब युवक को नहीं छोड़ा तब लड़की थाने में ही फूट-फूटकर रोने लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया. लड़की ने बताया कि आरोपी शशांक पटना में रहकर पढ़ाई करता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.