PATNA: राजधानी पटना में कला के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. फर्जी महिला कलाकार प्राइवेट पार्टी और शराब पार्टी में शामिल हो रही है और पार्टी में गलत काम कर रही है. इसका खुद खुलासा आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया है.
वीडियो जारी कर किया खुलासा
खतरे में कला
प्रोफेशनल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने पटना में एक संवाददाता सम्मलेन आयोजित कर कला के आड़ में हो रहे देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया है. यही नहीं एक वीडियो भी जारी किया है. पटना पुलिस से इसकी शिकायत भी की है.
कार्रवाई की मांग
एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र भारती ने कहा कि आज हमारे बिहार में कला के नाम पर जो देह व्यापार हो रहा है वह निंदनीय है,. इससे हमारी कला और हम कलाकारों को बदनाम किया जा रहा है. जिसके कारण हम कलाकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. उन्होंने बताया कि बाहर से जो तथाकथित कलाकार बिहार में कार्यक्रम करने आते हैं उनके लिए कार्यक्रम एक बहाना होता है. वह कला प्रदर्शन के नाम पर अपने जिस्म का प्रदर्शन कर अपने आयोजकों के साथ जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है. कला के नाम पर मोटी रकम कमाती है. सचिव पप्पू गुंजन ने कहा कि बाहर से कुछ ऐसी लडकियां पटना आती है जो यहां रूम लेकर रहती है. असामाजिक तत्वों को फंसा कर उसे संरक्षण देती है. साथ ही सरकार के शराबबंदी कानून को तोड़ते हुए खुला शराब पार्टी भी करती है. जो वह नकली कलाकार लडकियां अपराध को भी संरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोडती है. ऐसे कलाकारों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.