पटना के इंजीनियर की होटल में संदिग्ध मौत, दोस्तों ने दिया ड्रग्स का ओवरडोज !

पटना के इंजीनियर की होटल में संदिग्ध मौत, दोस्तों ने दिया ड्रग्स का ओवरडोज !

PATNA: राजधानी पटना के रहने वाले एक इंजीनियर की झारखंड के जमशेदपुर में संदिग्ध मौत हो गई है. अशोक विहार कॉलोनी वाचतपति नगर के रहने वाले 29 साल के कुमार मंगलम की मौत से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने उसके मर्डर की आशंका जताई है.


कुमार मंगलम अपने एक दोस्त की शादी में जमशेदपुर गया था. बारातियों को होटल सागर और ओयो स्पैक एंड स्पैन होटल में ठहराया गया था. बारात निकलने से पहले दोस्तों के साथ मिलकर मंगलम ने बहुत शराब पी ली थी. जिसके कारण वो होटल में ही रूक गया और बारात नहीं गया.बारात से लौटने के बाद उसके दोस्त जब होटल में पहुंचे तो सबके होश उड़ गये. मंगलम की मौत हो चुकी थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था, कान और होंठ नीले पड़ गए थे.


आशंका है कि मंगलम को उसके दोस्तों ने ही ड्रग्स का ओवरडोज दिया था. जिसके उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. मृतक के पेट में मिले अवशेष को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. संदिग्ध मौत के कारण पुलिस ने मृतक के वेसरा समेत अन्य चीजें जांच के लिए मांगी है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. मंगलम रांची के नामकुम के रहने वाले रोहित लाल सहदेव की शादी में शरीक होने के लिए पटना से जमशेदपुर गया था. बताया जा रहा है कि होटल पहुंचने के बाद मंगलम ने अपनी होने वाली सास से फोन पर बातचीत की थी और उन्हें शादी की डेट फिक्स होने की जानकारी दी थी. मंगलम की शादी रांची के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक शिव मंगल मिश्रा की बेटी रोमा से होने वाली थी. दोनों का इंगेजमेंट पिछले साल हुआ था.