1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Mar 2020 11:25:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह के दौरान एक शिक्षिका के साथ सरेआम छेड़खानी का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पटना यूनिवर्सिटी के सोशियोलॉजी विभाग में होली मिलन के दौरान शिक्षिका के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ.
खबर के मुताबिक वाणिज्य महाविद्यालय की छत पर विभाग के होली मिलन समारोह चल रहा था. तभी हॉस्टल के छात्रों के साथ 20-25 असामाजिक तत्व पहुंच गए और HOD के मना करने के बाद भी छात्राओं को गुलाल लगाने लगे और अश्लील कमेंट करने लगे. जब डॉ. स्वाति सौरभ ने इसका विरोध किया तो सभी ने उन्हें घेरकर बांस-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद शिक्षिका बेसुध होकर गिर गईं और उनके सिर से खून निकलने लगा. शिक्षिका को गिरता देख सभी भाग खड़े हुए.
घटना के तुरंत बाद डॉ. आरएन शर्मा ने पीरबहोर थाने और विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची तबतक सभी भाग गए. इसकी शिकायत पीरबहोर थाने में दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि वाणिज्य महाविद्यालय में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसके आधार पर छात्रों और असामाजिक तत्वों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
डॉ. स्वाति सौरभ को पीएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में गंभीर चोट की बात बताई गई. उसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.