पटना: टैंकर-ऑटो की टक्कर में एक की गई जान, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया एनएच-30 को जाम

पटना: टैंकर-ऑटो की टक्कर में एक की गई जान, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया एनएच-30 को जाम

PATNA: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के बावजूद NH-30 पर अब भी रफ्तार का कहर जारी है। पटना सिटी के फतुहां थाना क्षेत्र के बुद्धदेव चक गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग भी घायल हो गए। वही इस घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। 

 

पटना के NH-30 पर उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब गैस लदे एक टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दौरान कोल्ड ड्रिग्स कंपनी का एक कर्मचारी ऑटो की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा फतुहां पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि ऑटो सवार दो अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। हंगामा और आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत कराया। मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की राशि सौंपी गई। जिसके बाद एनएच-30 पर यातायात बहाल कराया गया। मृतक की पहचान मनेर निवासी संजय यादव के रूप में की गई जो कोल्ड ड्रिग्स फैक्ट्री में लोडिंग के लिए आया था और अपने ट्रक को खड़ा कर वह पैदल किसी काम को लेकर जा रहा था तभी अचानक वह इस हादसे का शिकार हो गया।