PATNA : विमानों पर भी ठंड का असर दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट परिचालन का नया विंटर शिड्यूल जारी हो गया है. जिसमें से तीन जोड़ी फ्लाइटें घट गयी हैं. अब 15 जनवरी तक सिर्फ 45 जोड़ी फ्लाइट चलेंगी. हर दिन चलने वाली फ्लाइटें 43 जोड़ी होंगी और दो जोड़ी फ्लाइटें सप्ताह में कुछ दिन ही चलने वाली होंगी. नये शेड्यूल में सबसे ज्यादा 19 जोड़ी फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की रहेंगी. और गो एयर की 9 स्पाइसजेट की 10 एयर इंडिया की चार और विस्तारा की एक जोड़ी फ्लाइटों को रखा गया है.
बता दें नये शेडयूल के मुताबिक सुबह नौ से रात 9:05 तक यहां से विमानों का परिचालन होगा. 1 से 16 नवंबर के बीच 65 जोड़ी विमानों के परिचालन की घोषणा की गयी. फर्स्ट दिसंबर को जारी सूची के अनुसार 48 जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा था. जो अब नयी शेड्यूल में कम हो कर केवल 45 जोड़ी रह गये हैं. जहां नये विंटर शेडयूल में दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु की एक एक जोड़ी फ्लाइटें कम हुई हैं.
वहीं जानकारी के अनुसार मौसम के ख़राब होने की वजह से इंडिगो की बेंगलुरू वाली फ्लाइट अपने समय से दो घंटे 26 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई. और लगभग उतने ही देरी से उड़ी भी. बता दें इसकी वजह बेंगलुरू का खराब मौसम रही. इसके कारण से इस विमान पटना से बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को इसका लंबा इंतजार करना पड़ा और वे परेशान रहे. अन्य चार विमान भी देर से आये गये. लेकिन उनकी देरी एक घंटा से कम रही.