साल से पहले दिन पटना से दिल्ली जाने वाले हुए निराश, 9 फ्लाइट हुई रद्द

साल से पहले दिन पटना से दिल्ली जाने वाले हुए निराश, 9 फ्लाइट हुई रद्द

PATNA : नए साल के पहले दिन पटना से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर को निराश होना पड़ा. शनिवार सुबह से लेकर दोपहर तक कुल 9 फ्लाइट रद्द हुई है. इसमें 5 फ्लाइट पटना आने वाली और 4 फ्लाइट पटना से जाने वाली शामिल हैं. रद्द किए गए सात फ्लाइट गो एयर के हैं और 1 फ्लाइट विस्तरा की है. यह सभी फ्लाइट दिल्ली और पटना के बीच की है.


आज नए वर्ष पर कई लोग पटना से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे थे, फ्लाइट रद्द होने से उन्हें निराश होना पड़ा. वहीँ कुछ फ्लाइट लेट भी है. पटना से बेंगलुरु जाने वाली गो एयर की G8-273 आज 1 घंटे लेट हो गई है. दोपहर 2:45 की जगह बदले हुए समय 3:45 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी.


दिल्ली से आने वाली विस्तरा की UK-717 कैंसिल हो गई है. पटना में सुबह 10:05 बजे इस फ्लाइट के पहुंचने का टाइम था, पर आज इसे कैंसिल का दिया गया है. दिल्ली से ही आने वाली गो एयर की G8-143 भी कैंसिल हो गई है. सुबह 10:40 बजे इस फ्लाइट का पटना पहुंचने का वक्त था. 


सुबह 11:55 बजे बेंगलुरु से पटना आने वाली गो एयर की ही G8-873 भी कैंसिल हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब इस फ्लाइट को कैंसिल किया गया है. दोपहर 12:20 बजे दिल्ली से आने वाली गो एयर की G8-2511 की भी कैंसिल हो गई.


वहीं, दोपहर बाद 3 बज कर 35 मिनट पर दिल्ली से ही पटना आने वाली गो एयर की G8-231 को भी कैंसिल कर दिया गया.