PATNA :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयकर विभाग लगातार सर्च और सर्वे की कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को आयकर विभाग की 30 टीमों ने लाखों रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में भागलपुर के दो ठेकेदार भाइयों ललन कुमार और सुमन कुमार के यहां एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने अब तक 50 लाख रुपये कैश बरामद की है. वहीं करोड़ों की बेनामी संपत्ति का भी पता चला है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने राज्य के 5 शहरों में छापेमारी की. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों और स्टोन चिप्स कारोबारियों के यहां 4 सर्च और 8 सर्वे की कार्रवाई की. जिसमें करोड़ों की नकदी, गहने और संपत्ति जब्त की गई है.
छापेमारी गुरुवार सुबह सात बजे से ही देर रात तक जारी रही. आयकर की टीम ने पटना में भी दो ठेकेदारों के ठिकाने पर सर्च किया, दोनों नल-जल योजना से जुड़े बड़े ठेकेदार हैं. इसके साथ ही पूर्णिया में भी सरकारी ठेकेदार के यहां छापेमारी की कार्रावाई की गई है. जहां है बड़ी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद की गई है. इसके साथ ही संपत्ति से जुड़े कागजात भी मिले हैं. गया में स्टोन चिप्स के व्यवसाय से जुड़े आठ लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.