पटना सदर अंचल को तीन भागों में बांटने वाले प्रस्ताव पर काम तेज, तय हुईं सीमाएं

पटना सदर अंचल को तीन भागों में बांटने वाले प्रस्ताव पर काम तेज, तय हुईं सीमाएं

PATNA : पटना सदर अंचल को तीन भागों में बांटने की तैयारी चल रही है. पटना सदर अंचल को तीन भागों- पटना सदर, ग्रामीण अंचल और सिटी अंचल में बांटा जायेगा. इसकी सीमायें तय कर ली गई है. इस प्रस्ताव पर काम तेज हो गया है. 


इसमें पटना सदर का क्षेत्र दानापुर से सटे वार्ड एक से लेकर वार्ड 16 तक संभावित है. वहीं पटना सिटी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अंतर्गत मुसल्लामपुर हाट से लेकर पटना सिटी तक के इलाके शामिल होंगे. इसी तरह पटना ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय के तहत 19 मौजा. 6 पंचायत और तीन हलका प्रस्तावित हैं.


डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना सदर सह अंचल का क्षेत्रफल पहले से काफी बड़ा है. इसके अलावा घनी आबादी का भी क्षेत्र है. वही, सारण और वैशाली की कुल 3543.5 एकड़ जमीन अब पटना जिला प्रशासन के अंतर्गत आ गयी है. 


ऐसे में नये क्षेत्र जुड़ने से सदर प्रखंड का दायरा भी बढ़ गया है. अब विभाग की स्वीकृति और सरकार स्तर से आगे की कार्रवाई के बाद पटना सदर पखंड तीन भागों में बांटा जायेगा, ताकि लोगों को नागरिक सुविधाओं देने के साथ प्रशासनिक कार्य में आसानी होगी.