रूपेश सिंह हत्याकांड : संसदीय क्षेत्र में हुए हाईप्रोफाइल मर्डर पर 25 घंटे बाद टूटी रविशंकर प्रसाद की नींद, घटना की कड़ी निंदा की है

रूपेश सिंह हत्याकांड : संसदीय क्षेत्र में हुए हाईप्रोफाइल मर्डर पर 25 घंटे बाद टूटी रविशंकर प्रसाद की नींद, घटना की कड़ी निंदा की है

PATNA : पटना में मंगलवार की शाम हुए बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की नींद 25 घंटे बाद टूटी. हत्याकांड के 25 घंटे बाद मंत्री जी का ट्वीट आया है कि वे रूपेश सिंह हत्याकांड से बेहद मर्माहत हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं. घटना मंत्री रविशंकर प्रसाद के संसदीय क्षेत्र का है लेकिन उनसे पहले बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री समेत वरीय नेता इस हत्याकांड पर शोक जता चुके हैं.


रविशंकर प्रसाद का ट्वीट
मंगलवार की शाम पटना के पुनाईचक में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या हुई थी. इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूढी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने मंगलवार को ही इस हत्याकांड पर अपना गहरा शोक जताया. बुधवार को सुबह से ही बीजेपी के कई नेता रूपेश के परिजनों से मिलने भी पहुंचे. बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने तो रूपेश के परिजनों से मुलाकात के बाद हत्यारों को चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देने की मांग की.


लेकिन रविशंकर प्रसाद को इस हत्याकांड की याद घटना के 25 घंटे बाद आयी. बुधवार की रात उनका ट्वीट आया.“पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से बहुत दुखित हूँ. इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ. बिहार पुलिस गम्भीरता से इसकी जाँच कर रही है. मुझे उम्मीद है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएँगे और उन्हें अविलम्ब सजा दी जाएगी.”


गौरतलब है कि रूपेश सिंह हत्याकांड ने बिहार सरकार की भारी किरकिरी करायी है. पूरे देश में बिहार के लॉ एंड आर्डर को लेकर सवाल खड़ हो गये हैं. विपक्षी पार्टियों की कौन कहे सत्ता में साझीदार बीजेपी के नेताओं ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस मामले की सीबीआई को सौंपने तक की मांग कर दी है.



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार अब पूरी तरह से थक गए हैं. उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. मुख्यमंत्री ही गृह मंत्री भी हैं लेकिन वे गृह विभाग को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब तक सैकड़ों हत्याएं, अपहरण, रेप, गैंगरेप जैसी घटनाएं नहीं होती है, सीएम नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों को नींद नहीं आती है. डबल इंजन की सरकार से अब बिहार नहीं चल पा रहा है.