1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Jan 2021 02:26:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में मंगलवार को सरेशाम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्षी नेता लगातार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को निशाने पर ले रहे हैं. आरजेडी के बाद अब लोजपा ने भी मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. लोजपा नेता ने राज्य में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. राजधानी पटना में रुपेश सिंह की हत्या को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में अब आम आदमी सुरक्षित नहीं है. आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं और राज्य की पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है.
एलजेपी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने पूछा कि सीएम नीतीश की अंतरात्मा अब कहां है. उन्हें अब अपनी अंतरात्मा की आवाज क्यों नहीं सुनाई देती. सीएम को इस हत्याकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए. क्योंकि उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है.
आपको बता दें कि रुपेश सिंह की हत्या के बाद राज्य के सियासी गलियारे में काफी बवाल मच गया है. विपक्षी दल के साथ-साथ सीएम नीतीश के सहयोगी बीजेपी भी उनकी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बीजेपी के सांसद विवेक ठाकुर ने तो नीतीश कुमार की पुलिस पर हमला करते हुए उसे पांच दिन में मामला सुलझा लेने या सीबीआइ को सौंपने का अल्टीमेटम दिया है.