पटना : रातभर घर से गायब थी महिला, सुबह बगीचे में मिला शव

1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Dec 2021 02:30:14 PM IST

पटना : रातभर घर से गायब थी महिला, सुबह बगीचे में मिला शव

- फ़ोटो

PATNA : पटना जिला स्थित मोकामा में एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव बगीचे से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसके शव को बगीचे में फेंक दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला शाम से ही घर से गायब थी. इसके बाद पूरी रात वो घर से गायब रही और अब सुबह में उसका शव मिला है. आपको बता दें कि उसके शव पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक मामला मोकामा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 4 के इंद्रानगर का है. चुनर मांझी की 40 वर्षीय पत्नी चुरमनी देवी  की पीट-पीटकर हत्‍या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.परिजनों ने मृतका के शव को सुबह करीब 11 बजे बगीचा से उठाकर लाया.


बताया जा रहा है कि परिवार के लोग रात से ही महिला की खोजबीन में जुटे थे. सुबह होने के बाद उसका शव एक बगीचे में मिला है. इस संबंध में मोकामा थाने के इंस्पेक्टर राजनंदन ने बताया कि मृतका के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम कराए जाने की कागजी प्रक्रिय चल रही है. साथ ही कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.