पटना में गाड़ी चेकिंग के दौरान 14 लाख रुपये बरामद, पुलिस हिरासत में संदिग्ध व्यक्ति

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 23 Aug 2019 08:29:30 PM IST

पटना में गाड़ी चेकिंग के दौरान 14 लाख रुपये बरामद, पुलिस हिरासत में संदिग्ध व्यक्ति

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी में गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 लाख 10 हजार रुपये बरामद किया. रुपये लेकर ऑटो से जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शख्स से पुलिस पैसे के बारे में पूछताछ कर रही है. पूरी घटना कोतवाली थाना इलाके की है. जहां इनकम टैक्स चौराहे के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 लाख 10 हजार रुपये बरामद किये. मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर का रहने वाला त्रिभुवन मंडल 14 लाख 10 हजार रुपये कैश एक ऑटो से लेकर जा रहा था तभी आईटी चौराहे पर जांच के दौरान वह पकड़ा गया. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि शख्स पैसे लेकर बोरिंग रोड जा रहा था. पैसे के बारे में पूछताछ करने पर उसने पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दी. उसने पुलिस को बताया कि व्यापार के पैसे हैं. पुलिस ने आयकर विभाग को इस घटना की जानकारी दी है. संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट