पटना पुलिस पर गंभीर आरोप : 2 लाख घूस लेकर किडनैपर को छोड़ा, बच्चे की मां से भी वसूला 50 हजार कैश

पटना पुलिस पर गंभीर आरोप :  2 लाख घूस लेकर किडनैपर को छोड़ा, बच्चे की मां से भी वसूला 50 हजार कैश

PATNA : पिछले एक महीने से अपने बेटे की घर आने की राह देख एक मां पुलिस प्रशासन के खिलाफ अनशन पर बैठ गयी है। 20 साल के गायब युवक सत्येन्द्र की मां ने पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है उसने आरोपियों से दो लाख रुपये घूस ले लिए हैं। वहीं दुखियारी मां ने पुलिस पर बेटे को खोजने के लिए उससे भी पुलिस के 50 हजार वसूलने का आरोप मढ़ा है। बेटे की खोज में ये मां पुलिस के तमाम अधकारियों के दर के चक्कर लगा चुकी है। 


मामला पटना के नौबतपुर थाना का है। जहां खजूरी गांव के सुमन साव का 20 वर्षीय बेटा सतेंद्र कुमार पिछले 6 दिसंबर से घर से गायब है। लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नही चल पाया है। उसके मां के अनुसार उसके बेटा का अपहरण कर लिया गया है। लेकिन नौबतपुर पुलिस ने उससे गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया गया। अपने इकलौते बेटे की मिलने की आस में उसने दर-दर की खाक छानने के बाद पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 


इस मामले में परिजन गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगा रहे है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उस दोनों आरोपियों से पैसे लेकर शांत बैठ गई है। वही उसकी मां ने एक दरोगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे भी बेटा के ढूंढने के नाम पर पचास हज़ार रुपया ले लिया है। खेती किसानी कर के किसी तरह बेटियों के शादी के लिए पैसा जमा कर रखा था, अब कैसे होगी चार बेटियों की शादी।  उसका बेटा ज़िंदा भी है या नहीं ये भी नही मालूम ये कह कर उसकी मां भावुक हो जा रही थी।