PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कोबरा गैंग के कुख्यात क्रिमिनल को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उस कुख्यात दीपू को धर दबोचा है. जिसने बाईट शुक्रवार को डॉक्टर के साथ हथियार की बल पर लूटपाट की थी.
दीपू के साथ दो अन्य अपराधी भी अरेस्ट
पटना पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 3 जनवरी की रात में हथियार के बल पर प्रतिष्ठित डॉक्टर की ब्रेजा गाड़ी लूटने वाले दो दो अपराधियों को कोबरा गैंग के कुख्यात अपराधी दीपू को दबोचा गया है. डॉक्टर की गाड़ी लूटने वाले पेशेवर अपराधी सुरेश दास और सोनू शर्मा उर्फ़ ढिल्लू को हथियार और कारतूस के साथ अरेस्ट किया है.
डॉक्टर की ब्रेजा कार बरामद
पटना एसएसपी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल टीम ने कोबरा गिरोह के कुख्यात क्रिमिनल दीपू कुमार को भी अरेस्ट किया गया है. दीपू को पटना के आलमगंज थाना इलाके के भद्रघाट से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने डॉक्टर की लूटी हुई ब्रेजा कार भी बरामद की है.