उप राष्ट्रपति के पटना दौरे को लेकर सुरक्षा होगी चाक चौबंद, पटना पुलिस ने किया कार्केड रिहर्सल

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 03 Aug 2019 04:13:54 PM IST

उप राष्ट्रपति के पटना दौरे को लेकर सुरक्षा होगी चाक चौबंद, पटना पुलिस ने किया कार्केड रिहर्सल

- फ़ोटो

PATNA: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पटना आगमन लेकर पुलिस ने कार्केड रिहर्सल किया. उप राष्ट्रपति रविवार को एक दिनी दौरे पर पटना आएंगे जहां वो पटना युनिवर्सिटी का दौरा करने के बाद एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. उप राष्ट्रपति के पटना दौरे को लेकर किसी तरह की सुरक्षा में चूक न हो इस बात को लेकर यह कार्केड रिहर्सल किया गया. पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए शहर के कई इलाकों में पुख्ता व्यवस्था की है. साथ ही कई चौराहों की बैरिकेडिंग भी की गई है. पटना ट्रैफिक पुलिस ने भी उनके आगमन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव भी किया है. इसके तहत रविवार को कई रुटों पर ट्रैफिक बंद रहेगा. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट