पटना पुलिस का दिखा बेरहम चेहरा, मेडिकल छात्र की बुरी तरह पिटाई

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 22 Jul 2019 06:36:08 PM IST

पटना पुलिस का दिखा बेरहम चेहरा, मेडिकल छात्र की बुरी तरह पिटाई

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है राजधानी से जहां पटना पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिस ने सरेआम बेवजह एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं. पूरी घटना शहर के पत्रकार नगर थाना इलाके की है. जहां एक छात्र को पुलिस बेरहमी से पिटाई की है. बताया जा रहा है कि पहले तो बीच सड़क पर पुलिस ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद फिर उसे थाने के हवाले कर दिया. पीड़ित छात्र की पहचान अभिषेक राज के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक मेडिकल का छात्र है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद देखा जा रहा है कि दो पुलिसकर्मी एक छात्र की कॉलर पकड़कर पिटाई कर रहे हैं. पुलिस के हाथ में डंडा है जिसे छात्र अपने बचाव की खातिर अपने हाथ में पकड़ रखा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा था. हालांकि बाद में बांड भराकर उसे छोड़ दिया गया लेकिन छात्र का कहना है कि उसके पास कोई गाड़ी नहीं थी. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट