पटना पुलिस बैरिकेट लगाकर करती है वसूली, वर्दीवालों का नजराना वसूलने का वीडियो देखकर आप भी हसेंगे

पटना पुलिस बैरिकेट लगाकर करती है वसूली, वर्दीवालों का नजराना वसूलने का वीडियो देखकर आप भी हसेंगे

PATNA : बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है. राजधानी पटना समेत कई जिलों से लगातार बड़ी वारदात सामने आ  रही हैं. लेकिन पटना पुलिस इनदिनों कुछ नया करके सुर्खियां बटोर रही है. जी हां, कभी एसपी के ड्राइवर को सार्जेंट द्वारा गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है, तो कभी दारोगा के गाली देने का ऑडियो सामने आ रहा है. लेकिन पटना पुलिस की बहादुरी का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस वाले दूल्हे की बहन की तरह दुआर छेकाई का पैसा वसूल रहे हैं.


बैरेकेटिंग कर नजराना वसूलते हैं वर्दीवाले
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पटना के नौबतपुर थाना इलाके के NH 139 का होने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ पुलिसवाले बीच सड़क पर बैरेकेटिंग कर नजराना वसूल रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. एक-एक कर ट्रक और डंपर के ड्राइवर पुलिसवालों के साथ में नोट थमा रहे हैं.




कार्रवाई होने पर भी नहीं सुधरते पुलिसवाले
रात के अंधेरे में पटना पुलिस के सिपाही नजराना वसूलने का खेल करते हैं. हाथ में डंडे लिए पुलिसवाले टार्च की रोशनी से ट्रक के रोकने का इशारा करते हैं. इसके बाद बिना किसी की परवाह किये पैसा वसूल रहे हैं. अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो रहे हैं. बता दें कि नौबतपुर थाना इलाके में बालू लोडेड ट्रक चालकों से रुपये कई दिनों से वसूले जा रहे हैं. वरीय पदाधिकारी की ओर से कई बार कार्रवाई किये जाने के बाद भी वर्दीवाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.