PATNA: पाकिस्तान से भारत पहुंच कर तबाही मचा रहे टिड्डियों के झुंड ने बिहार की राजधानी पटना में भी अटैक कर दिया है. किसानों ने बताया कि पटना के कुछ इलाकों में टिड्डियों ने धावा बोल दिया है. टिड्डियों के अटैक से किसानों को होने वाले भारी नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने पटना में हाई अलर्ट जारी कर रखा है.
पटना के बिक्रम में टिड्डी अटैक
पटना के बिक्रम इलाके के किसानों ने बताया कि वहां टिड्डियों का झुंड पहुंच गया है. खेत के उपर टिड्डी मंडराने लगाने हैं. किसानों इससे होने वाले भारी नुकसान की आशंका से परेशान हैं. कई किसानों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
गौरतलब है कि कल ही टिड्डियों के एक झुंड के भोजपुर पहुंचने की खबर मिली थी. इसके बाद पटना जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था. अब टिड्डियों के पटना पहुंचने की खबर मिल रही है.
कृषि विभाग ने कहा-हम तैयार हैं
उधर पटना जिला के कृषि कार्यालय ने दावा किया है कि टिड्डियों के झुंड से निबटने के लिए उसकी तैयारियां पूरी हैं. कृषि विभाग के मुताबिक पटना को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए 41 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार रखी गयी हैं. साथ ही किसानों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक किसानों को कहा गया है कि जैसे ही टिड्डी दल उन्हें दिखे वे कृषि विभाग को इसकी खबर दें.
बड़ा खतरा बाकी है
उधर बिहार के कृषि विभाग के मुताबिक फिलहाल टिड्डियों के जिस दल के बिहार पहुंचने की बात कही जा रही है वह छोटा झुंड है. असली खतरा तो बाकी है. बिहार सरकार लेकिन यूपी के प्रयागराज की ओर से आ रहे टिड्डियों के एक बड़े दल को लेकर खास तौर पर सतर्क है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर बडा दल पहुंचता है तो किसानों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है.