हनीमून के लिए पासपोर्ट बनवाने पहुंचे हैं तेजस्वी, मुकदमे के बाद हो गया था सीज़

हनीमून के लिए पासपोर्ट बनवाने पहुंचे हैं तेजस्वी, मुकदमे के बाद हो गया था सीज़

PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे हैं. आज वह अपना पासपोर्ट रिन्युअल करवाएंगे. इसके लिए वह पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे हैं. ED ने तेजस्वी का पासपोर्ट लौटा दिया है. तेजस्वी यादव के पासपोर्ट की वैलिडिटी ख़त्म हो गई है. तेजस्वी यादव जल्द से जल्द अपना पासपोर्ट का काम कराना चाह रहे हैं. इसलिए पटना आने पर वह सबसे पहले इसी काम में लग गये हैं.


पासपोर्ट ऑफिस से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रोसीजर है हर साल हमारा पासपोर्ट बनते रहता है. तेजस्वी यादव ने इस बात का खुलासा किया कि उन लोगों का पासपोर्ट 10 साल वाला नहीं बनता है बल्कि 1 साल वाला बनता है. तेजस्वी यादव हनीमून को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए. 


तेजस्वी यादव के हनीमून पर जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल वह कोई प्लान नहीं कर रहे हैं. लेकिन जिस तेजी से तेजस्वी यादव पासपोर्ट कार्यालय पहुंचकर अपने पासपोर्ट का रिन्युअल करवाया उससे साफ हो गया कि तेजस्वी अपनी शादी के बाद हनीमून को लेकर भी काफी सस्पेंस रखना चाहते हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी ने पासपोर्ट लेने के लिए ED से गुहार लगाई थी. इसके बाद पर ED ने उनका पासपोर्ट वापस कर दिया है. लेकिन एक नया पेंच यह है कि पासपोर्ट की वैलिडिटी ख़त्म हो गई है. इसको रिन्युअल कराने के बाद ही वह पत्नी राजश्री के साथ हनीमून के लिए विदेश जा सकेंगे. 


तेजस्वी यादव का पासपोर्ट पटना से ही बना हुआ है, इसलिए इसका रिन्युअल भी यहीं से कराना होगा . ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि तेजस्वी पटना में कुछ दिन बिताने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे.


आपको बता दें कि शादी के बाद तेजस्वी यादव हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे. दरअसल, उनके पासपोर्ट को ED ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जब्त कर रखा था. अब जानकारी है कि जनवरी के पहले सप्ताह में वो हनीमून पर विदेश जाएंगे विदेश से लौटने के बाद बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे.