पटना पहुंचा रघुवंश बाबू का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने कई नेता पहुंचे एयरपोर्ट

पटना पहुंचा रघुवंश बाबू का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने कई नेता पहुंचे एयरपोर्ट

PATNA :  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है. कोरोना से जंग जीतने के बाद रघुवंश बाबू की तबीयत ज्यादा ख़राब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली. पटना एयरपोर्ट पर रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं.




पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह राजद एक कद्दावर नेता माने जाते थे. वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे. शनिवार को स्थति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन अगले ही सुबह ये खबर सामने आई कि रघुवंश बाबू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है.






पटना एयरपोर्ट पर रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. दिल्ली से शाम साढ़े 5 बजे की इंडिगो फ्लाइट से रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना लाया गया है. पटना कौटिल्य नगर स्थित 143 MLA कॉलोनी आवास पर उनके पार्थिव शरीर को रखा जायेगा.


सोमवार सुबह को कौटिल्य नगर स्थित 143 MLA कॉलोनी आवास से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास वैशाली के शाहपुर ले जाया जायेगा. जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.