PATNA NEWS: जितिया व्रत पर स्नान करने गये 4 लोग सोन नदी में डूबे, एक बच्ची का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

PATNA NEWS: जितिया व्रत पर स्नान करने गये 4 लोग सोन नदी में डूबे, एक बच्ची का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

PATNA: पटना से सटे बिहटा से बड़ी खबर आ रही है जहां सोन नदी में चार लोग डूब गये हैं। एक की लाश बरामद की गयी है जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है. बताया जाता है कि चारों जितिया व्रत पर स्नान करने के लिए सोन नदी के घाट पर गये थे तभी यह हादसा हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद हलकोरिया चक गांव के सोन नदी घाट पर बुधवार की शाम जितिया पर्व को लेकर नहाने गए चार लोग डूब गये। एक का शव बरामद किया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। मृतक की पहचान अमनाबाद गांव के हलकोरिया चक निवासी शिवनारायण राय की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है जबकि अन्य की पहचान ललिता देवी ,सोनी कुमारी, तरेगनी  कुमारी के रूप में हुई है। 


फिलहाल तीनों की तलाश जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि अमनाबाद के हलकोरिया चक इलाके में जितिया पर्व को लेकर सोन नदी में नहाने गए चार लोग डूबने की सूचना मिली जहां पुलिस की टीम और स्थानीय प्रशासन की टीम के अलावा एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची । जहां एक शव को बार्म्डकिया गया है अन्य की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।