PATNA: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जादूघर के सामने खाजा की दुकान लगाने वाले ने फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। रिश्वत मांगे जाने से परेशान मिठाई दुकानदार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।
खाजा दुकानदार का कहना है कि फूड इंस्पेक्टर साहब पैसे की मांग करते हैं। इस बार तो कह रहे हैं कि 10 हजार रूपया बांध दो। हर महीने मुझे दस हजार रूपया चाहिए। पीड़ित दुकानदार ललन जायसवाल ने कोतवाली थाने की पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। ललन जायसवाल कहते है कि जब भी फूड इंस्पेक्टर जांच के लिए आते हैं मिठाई से स्वागत करते हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने कह दिया कि सिर्फ मिठाई से काम नहीं चलेगा। 10 हजार रूपया महीना बांधना पड़ेगा। मुझे हर महीने 10 हजार मिल जाना चाहिए। पैसे देते रहोंगे तब सब सही रहेगा और नहीं दिये तो कार्रवाई करते देर नहीं लगेगी। हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया।
फूड इस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि मिठाई दुकानदार ललन जायसवाल गलत आरोप लगा रहा है। 31 सितंबर को जादूघर स्थित उसकी दुकान पर जांच के लिए गया था। वहां इतनी गंदगी थी की दुकानदार को साफ-सुथरा रखने को कहा तो वो भड़क गया और सम्राट चौधरी और अनंत सिंह से मेरी शिकायत करने की बात कहने लगा। फिलहाल थाने में शिकायत आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।