PATNA NEWS : COC में "तनाव प्रबंधन एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य" पर हुआ विशेष सत्र का आयोजन, मिला तनाव मुफ्त रहने का गुरुमंत्र

PATNA NEWS : COC में "तनाव प्रबंधन एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य" पर हुआ विशेष सत्र का आयोजन, मिला तनाव मुफ्त रहने का गुरुमंत्र

PATNA : काॅलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एवं साइंस, पटना के मनोविज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के काउंसिलिंग सेल तथा परामर्शण एवं पुनर्वास कोर्स के सहयोग से  तनाव प्रबंधन एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान खुद को कैसे तनाव से दूर रखें समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई।


वहीं, इस कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता  प्रो. रजनीश कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर) ने तनाव की प्रकृति एवं प्रकार तथा तनाव से बचाव और तनाव के प्रबंधन के लिए बेहद उपयोगी जानकारी अत्यंत रोचक ढंग से छात्रों के बीच रखी। इस दौरान उनकी बातों  को छात्र -छात्राओं ने काफी गंभीरता से सुना और अपने जीवन में इन बातों को उतराने का निर्णय भी लिया। 


इधर, इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. प्रणय गुप्ता ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ. रवि रंजन ने। प्रो. दिनेश कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथि विद्वान का स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं की महती भूमिका रही।