पटना नगर निगम के कर्मी आंदोलन के मूड में, 18 जनवरी से चलाएंगे चरणबद्ध आंदोलन

पटना नगर निगम के कर्मी आंदोलन के मूड में, 18 जनवरी से चलाएंगे चरणबद्ध आंदोलन

PATNA :नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने 18 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए मांग पूरी करने पर जोर दिया है.

 इससे पहले पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने पुराने साल के आखिरी दिन व नए साल के पहले दिन प्रदर्शन में भी निगम में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था.

संघ ने वेतन और पेंशन समय पर उपलब्ध कराने,  रिक्त पदों को दैनिक सफाई मजदूरों से भरने, निजीकरण पर रोक लगाने आदि की मांग की थी. इस मौके पर कर्मचारियों ने नए साल का नया नारा दिया. बंद करो यह भ्रष्टाचार मजदूरों को मत करो परेशान नहीं तो होगा चक्का जाम. इस मौके पर संघ के महासचिव नंद किशोर दास, कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण दास सहित अन्य लोगों ने कहा कि सफाई मजदूरों को डर औऱ भय दिखाकर मनमाने ढंग से काम कराया जा रहा है. निगम प्रशासन को इस स्थिति में सुधार लाना होगा नहीं तो इस आंदोलन को बड़े पैमाने पर किया जाएगा.