पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में लूट, गंगा पथ के पास अपराधियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में लूट, गंगा पथ के पास अपराधियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट अपराधियों के निशाने पर आ गया है। बीती रात लगभग 3 दर्जन अपराधियों ने गंगा पथ स्थित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस को निशाना बनाया है और यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है।


फर्स्ट बिहार को जो पहली जानकारी मिली है उसके मुताबिक पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के ऑफिस को जिन अपराधियों ने निशाना बनाया है वह नाव पर सवार होकर गंगा दियारा इलाके से आए थे और मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस का सारा सामान अपने साथ ले गए। 


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारी भी कैंप कार्यालय पहुंच गए हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं।