पटना में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, कुम्हरार में अकाउंटेंट से लूटपाट के दौरान बड़ी वारदात

पटना में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, कुम्हरार में अकाउंटेंट से लूटपाट के दौरान बड़ी वारदात

PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. कुम्हरार इलाके में अकाउंटेंट से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

 

अकाउंटेंट समेत दो को बनाया निशाना
वारदात राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके की है. जहां कुम्हरार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक निजी सरिया कंपनी के अकाउंटेंट समेत दो लोगों को सरेआम अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.


लूटपाट के दौरान मारी गोली
वारदात के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट सरिया कंपनी के अकाउंटेंट को लूटपाट के इरादे से निशाना बनाया गया है. दोनों जख्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.