पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, कई बार जेल जा चुका था शख्स; आपसी वर्चस्व में वारदात को अंजाम देने की आशंका

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, कई बार जेल जा चुका था शख्स; आपसी वर्चस्व में वारदात को अंजाम देने की आशंका

PATNA: बिहार में अपराधी के मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की नहर इलाके से सामने आया है, जहां बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।


मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में बताई जा रही है जो पालीगंज क्षेत्र के फतेहपुर इलाके के रहने वाले था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। 


घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी प्रवृति का था औक कई बार जेल भी जा चुका है। हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं सका है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।


पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की नहर में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पहुंचकर घायल अवस्था में पटना ले गई लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।