पटना में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

पटना में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

PATNA: राजधानी पटना में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।


युवक का शव पटना सिटी के दीदारगंज के फतेहपुर इलाके में शुक्रवार को बरामद हुआ। शव मिलने की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को फतेहपुर में लाकर फेंक दिया है।


फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से यहां फेंका गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया, टीन ने साक्ष्य को इकट्ठा किया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।