पटना में मिला युवक का सिर कटा शव, हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी

पटना में मिला युवक का सिर कटा शव, हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी

PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाशों के लिए किसी की भी हत्या कर देना बाएं हाथ का खेल हो गया है। अपराधी हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक युवक का सिर कटा शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।


दरअसल, पटना सिटी अनुमंडल फतुहा थाना क्षेत्र के NH-30 फोर लेन के लिंक रोड में गला कटा युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।