पटना में वार्ड पार्षद की बेटी ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Badal Updated Wed, 16 Dec 2020 10:15:23 PM IST

पटना में वार्ड पार्षद की बेटी ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है, जहां एक वार्ड पार्षद की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. बेटी की मौत के बाद वार्ड पार्षद के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना राजधानी पटना के सिटी इलाके की है, जहां अगमकुआं थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है, जो वार्ड नंबर 46 के वार्ड पार्षद की बेटी बताई जा रही है. युवती ने आखिरकार इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों में कोहराम मच गया है. घर में चारों ओर चीख-चीत्कार मची हुई है.


उधर, घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद के घर पहुंची अगमकुआं थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजने की तैयारी हो रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. वार्ड पार्षद और उसके घरवालों से पूछताछ की जा रही है.