PATNA : राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. पुलिस की कार्रवाई को धता बताते हुए आये दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे जाते हैं. ताजा मामला गौरीचक थाना क्षेत्र का है जहां विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं अपराधियों ने उसके शव को कमरजी गांव के पास गड्ढे में फेंक दिया. घटनास्थल से पुलिस को खून से सना चाकू और एक डंडा भी बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार मृतका की रेप के बाद हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म के मामले को सिरे से नकार दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो हत्या समेत रेप की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.