PATNA: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने वैकेंसी निकाली है. जिसमें बैकवर्ड कास्ट के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है. इसको लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेसवार्ता की और सरकार पर निशाना साधा है.
शिकायत दूर करे नीतीश कुमार
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से इस पूरे मामले को देखने और इस शिकायत को दूर करने की अपील की. यही नहीं कुशवाहा ने कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. मंत्री मंगल पांडेय से मेरी फोन पर बात हुई. मैंने पूछा तो वह बोले कि मुझे जानकारी नहीं है मालूम कर के बताने को बोले है.
दूसरे कोटे को मिली जगह
स्वास्थ विभाग बिहार पटना के नियंत्रणाधीन अस्पतालों में फार्मासिस्ट के रिक्त स्थायी पदों पर संविदा के आधार पर एकमुश्त मानदेय पर भर्ती निकाली गई है. जिसमे बीसी कैटगरी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. आखिर इस तरह कैसे हो सकता है. जबकि दूसरे कोटा का पूरा स्थान है.