PATNA: एक बार फिर पटना में रेल टिकट का फर्जीवाड़ा सामने आया है. बेकरी की दुकान में यह फर्जीवाड़ा हो रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अग्रवाल टोला स्थित उसके घर छापेमारी के दौरान 22 लाख के 941 ई-टिकट बरामद किया है.
10 साल से हो रहा था धंधा
लोकल पुलिस के साथ आरपीएफ ने छापेमारी कर एक लैपटॉप, एक डेस्क टॉप, एक सीपीयू के अलावा तीन मोबाइल बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि 10 साल से यह धंधा एजेंट कर रहा था. रीयल मैंगो, तत्काल प्रो, रेड मिर्ची, एएनएमएस, वोल्टी समेत कई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी से आईआरसीटीसी की साइट से ई-टिकट बनाता था.
एक टिकट पर लेता था एक हजार रुपए
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एजेंट को पकड़ा गया था. जिसके निशानदेही पर कासिफ पर कार्रवाई हुई. आम दिनों में एक टिकट को लेकर 500 रुपए लेता था. पर्व त्योहार के मौके पर 1 हजार रुपए टिकट के रेट से अधिक लेता था. सबसे अधिक यह टिकट दिल्ली से बनवाता था. टिकट का पैसा भी ऑनलाइन लेता था. उसके पास से कई लोगों का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है.