PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रेनों में शराब परोसने का मामला सामने आया है। शराब के साथ जीआरपी ने राजेन्द्रनगर टर्मिनल से पैंट्रीकार वेंडर को गिरफ्तार किया है।
राजेन्द्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पैंट्रीकार वेंडर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है वेंडर 13201 पटना-कुर्ला ट्रेन में कार्यरत है और ट्रेन के अंदर उंचे दामों में य़ात्रियों को शराब उपलब्ध कराता था।
ट्रेन के अंदर शराब का ये गोरखधंघा कई दिनों से बदस्तूर जारी है। गिरफ्तार किए गए पैंट्रीकार वेंडर सत्येन्द्र कुमार ने ये कबूल भी किया है कि कई बार वो यूपी से लाकर शराब की सप्लाई करता था। वहीं वेंडर पटना में भी शराब पहुंचाने का काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।