1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 23 Dec 2021 11:39:13 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी के स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. पटना सिटी के फतुहां और नदी थाना क्षेत्र के बॉडर पुनपुन ओभरवृज पर बेलगाम ट्रैक्टर ने एक राहगीर को कुचल दिया. वहीं घटना के बाद भागने के क्रम में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए ,जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक की पहचान गढोचक निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में किया. संतोष की मौत की खबर सुनते ही परिबार में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल हुआ. बताया जा रहा है कि संतोष घर से चाय पीने निकला था. इस दौरान रौंग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और भागने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया.
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और पूरे मामले की छान बिन करते हुए आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.