पटना पुलिस का कारनामा, थाने से चुरा ली गयी बोलेरो गाड़ी, शराबियों से जब्त हुई थी गाड़ी

पटना पुलिस का कारनामा, थाने से चुरा ली गयी बोलेरो गाड़ी, शराबियों से जब्त हुई थी गाड़ी

PATNA : नीतीश कुमार की तेजतर्रार पुलिस के हर रोज सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पटना का है जहां थाना परिसर से ही बोलेरो गाड़ी चुरा ली गयी. कुछ दिन पहले ये गाडी शराबियों के पास से जब्त की गयी थी. गाड़ी चोरी होने के बाद शराबियों का केस ही कमजोर हो गया है.

अगमकुआं पुलिस का कारनामा

 दरअसल अगमकुआं थाना पुलिस ने 21 फरवरी को बोलेरो गाड़ी पर सवार चार शराबियों को पकड़ा था. जीरो माइल के पास बोलेरा सवार शराबी हुल्लड़बाजी कर रहे थे. उन्होंने एक ट्रक में ठोकर मार दिया. पुलिस ने जब उन्हें जांच के लिए रोका तो वे पुलिस से ही उलझ गये. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी समेत थाने लाया गया.

पुलिस ने बोलेरा गाड़ी पर सवार युवकों संजीत कुमार, नीतीश कुमार, बबलू और बंटी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो उनके शऱाब के नशे में चूर होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन चारों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बोलेरे गाडी को जब्त कर थाना परिसर में ख़ड़ा कर लिया था.

थाने से गाय़ब हुई गाड़ी

शराबियों के पास से जब्त हुई बोलेरो गाड़ी थाना परिसर से गायब हो गयी. ये कब गायब हुई इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. वाहन मालिक संजय सिंह को गुरूवार की सुबह खबर मिली कि उनकी गाड़ी गायब है. उसके बाद वे थाना पहुंचे लेकिन किसी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. वाहन मालिक ने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की है.

सिटी एसपी बोले मामले की जांच हो रही है

उधर सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

कमजोर होगा मुकदमा

थाना परिसर से बोलेरो गाड़ी के गायब होने के बाद शराब पीने के अपराध में जेल भेजे गये युवकों के खिलाफ मुकदमा कमजोर होगा. पुलिस ने FIR में कहा है कि चारों युवक शऱाब के नशे में धुत्त होकर बोलेरो गाड़ी से उत्पात मचा रहे थे. लेकिन पुलिस अब गाड़ी को कोर्ट के सामने पेश ही नहीं कर पायेगी. लिहाजा पूरा केस ही कमजोर हो जायेगा.