तेज होता जा रहा डेंगू का डंक, पटना में मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

तेज होता जा रहा डेंगू का डंक, पटना में मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पटना का शायद ही कोई ऐसा इलाका है जहां डेंगू के नए मरीज नहीं मिल रहे. सोमवार को डेंगू के 24 सैंपल की जांच हुई जिसमें 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ये सभी मरीज पटना के ही बताये जा रहे हैं. इसी के साथ पटना में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 104 हो गई है. 


पटना में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम को संबंधित इलाकों में साफ-सफाई कराने और नियमित रूप से फागिंग करने का भी निर्देश दिया गया है. आम लोगों से अपील की जा रही है कि वह डेंगू को लेकर सतर्कता बरतें अपने आसपास सफाई भी रखें.


इधर पटना जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड किट से डेंगू जांच की सुविधा मुफ्त में बहाल की गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी रोगी कल्याण समिति के फंड से जरूरत के अनुसार किट खरीद सकते हैं. फिलहाल हर पीएचसी को 100 रैपिड किट खरीदने का निर्देश दिया गया है. 


पीएचसी में जांच के दौरान यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उस सैंपल को पीएमसीएच या आरएमआरआई जांच के लिए भेजना है और इसकी जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को देनी है. एलाइजा (आईजीजी) जांच रिपोर्ट को ही कन्फर्म माना जाएगा.